
Dakhal News

ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम परियोजना से जुड़ी कीमती धातु चोरी होने से....... प्रशासन में हड़कंप मच गया है....... बताया जा रहा है कि आद्य गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण के लिए....... एकत्र की गई तांबा, पीतल और कांस्य मिश्रित धातुएं लाखों रुपये मूल्य की थी.......जो एकात्म धाम कार्यालय के पीछे बने स्टोर रूम से चोरी हो गई है.......
ओंकारेश्वर के ऐतिहासिक एकात्म धाम से कीमती धातु चोरी की घटना ने प्रशासन....... और स्थानीय समुदाय को चिंता में दाल दिया है.......आद्य गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति निर्माण के लिए जुटाई गई करोड़ों रुपये मूल्य की तांबा, पीतल और कांस्य मिश्रित धातु....... एकात्म धाम कार्यालय के पीछे स्टोर रूम में रखी गई थी....... जिसे अज्ञात चोरों ने रात में दरवाजे का ताला तोड़ कर चुरा लिया है....... चोरी का प्रारंभिक अनुमान लाखों रुपये बताया जा रहा है.......स्थानीय संत महंत मंगलदास और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने घटना को गंभीर बताते हुए....... पारदर्शी जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है .......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |