
Dakhal News

अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है .....देवास में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने जन आक्रोश रैली निकालकर थाने का घेराव किया......और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.....ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री से गांव में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.....
देवास जिले के ग्राम कमलपुर में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को लेकर..... ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.....गांव के महिला ,पुरुष और बच्चे ने मां अंबिका चौक से जन आक्रोश रैली निकली..... और नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए थाने पहुंचे.....ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए..... मांग की कि गांव में कच्ची शराब के विक्रय पर तुरंत रोक लगाई जाए.....ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों खुलेआम अवैध शराब बेच रहे है.....जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है..... प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं..... और गांव में आए दिन झगड़े और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं..... ज्ञापन का वाचन एडवोकेट प्रवीण चौधरी ने किया और इसे प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा को सौंपा गया.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |