नेमावर-कुंडगाव खुर्द मार्ग बना दलदल
dewas, Nemawar-Kundgaon Khurd, road turns into a swamp

देवास जिले के खातेगांव तहसील के नेमावर से कुंडगांव खुर्द तक जाने वाला रास्ता के हालत ख़राब  है......करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रस्ते से रोजाना स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ता है......बरसात में इस रास्ते की हालत इतनी खराब हो जाती है...... की गाड़ियां फंस जाती हैं...... और बच्चे गिर पड़ते हैं.....

  देवास जिले के खातेगांव तहसील में नेमावर से कुंडगाव खुर्द तक ......जाने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबा रास्ता आज भी पक्का नहीं बन पाया है......यह मार्ग नर्मदा परिक्रमा पथ का भी हिस्सा है...... लेकिन बरसात में यह सड़क दलदल में बदल जाती है...... स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ से होकर ...... बड़ी मुश्किल से निकलते हैं......कई बार साइकिल फिसल जाती है......  यूनिफॉर्म मिट्टी से भर जाती है और स्कूल पहुँचने में घंटों लग जाते हैं...... ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना 25 से अधिक छात्र और कई किसान गुजरते हैं...... लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया...... हर सरकार ने वादे तो किए...... , पर सड़क अब भी कच्ची ही है......  ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों की शिक्षा और ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी दोनों प्रभावित हो रही हैं...... अब लोगों की निगाहें प्रशासन पर हैं कि कब यह रास्ता विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा......

Dakhal News 12 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.