
Dakhal News

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में डॉक्टर सोनी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है......इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डेंटल एसोसिएशन, औषधि विक्रेता संघ और सवर्ण समाज के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नगर में रैली निकाली..... और एसडीएम सहित जिला SP को ज्ञापन सौंपा..... संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर प्रवीण सोनी को जल्द रिहा नहीं किया गया.....तो अस्पताल और मेडिकल स्टोर अनिश्चितकालीन बंद किए जाएंगे.....
छिंदवाड़ा किडनी संक्रमण प्रकरण में हिरासत में लिए गए..... डॉक्टर प्रवीण सोनी की रिहाई की मांग अब जन आंदोलन का रूप लेती नजर आ रही है.....परासिया में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, औषधि विक्रेता संघ और सवर्ण समाज के सदस्यों ने संयुक्त रूप से विशाल रैली निकाली..... रैली के बाद सभी प्रतिनिधियों ने एसडीएम और जिला एसपी को ज्ञापन सौंपा.....जिसमें डॉक्टर सोनी को निर्दोष बताते हुए..... उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई.....संगठनों ने कहा कि बच्चों की मौत दुखद है.....लेकिन बिना ठोस सबूत डॉक्टर को दोषी ठहराना न्याय के खिलाफ है.....उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई.....तो प्रदेशभर के अस्पताल और मेडिकल स्टोर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.....जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.....इस बीच औषधि विक्रेता संघ परासिया ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दवा की खरीद-बिक्री की जिम्मेदारी मेडिकल संचालकों की होती है..... जबकि उसकी अनुमति देना औषधि विभाग का काम है.....संघ का आरोप है कि असली दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष डॉक्टर को जेल भेजना अन्याय है.....अब देखना यह होगा कि सरकार इस बढ़ते विरोध को शांत करने के लिए क्या कदम उठाती है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |