Patrakar Vandana Singh
सिंगरौली पुलिस ने पालतू पशुओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए......पुलिस ने गश्त के दौरान 6 पिकप वाहनों में लदी 36 भैंसों को ले जाने से रोक कर जब्त किया है ......वाहन चालक मौके से फरार हो गए...... पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के निर्देश पर भैंसों को सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है ......
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के निर्देश पर..... थाना जियावन की टीम ने पिकप वाहनों में भैंसों को ले जाने वाले 6 वाहनों को जप्त किया है..... रात्रि गश्त के दौरान ग्राम उमरहर लोहरा बांध में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए..... 36 भैंसों को पिकअप सहित मुक्त कराया गया है..... पुलिस को देख कर वाहन चालक मौके से फरार हो गए..... जप्त वाहनों और भैंसों के साथ अज्ञात चालकों के खिलाफ धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर..... विवेचना शुरू की गई है ..... इससे पहले अगस्त और सितंबर में अलग-अलग वाहनों से कुल 10 भैंसें जप्त की जा चुकी थीं..... 7 अक्टूबर को जब्त 6 पिकप वाहनों और 36 भैंसों को सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया और उनका चारा-पानी कराया गया.....यह कार्रवाई पशु क्रूरता रोकने और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |