
Dakhal News

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से हुई...... बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में जांच तेज हो गई है......इसी क्रम में खंडवा में ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बारह मेडिकल स्टोर्स...... और दवा गोदामों पर छापामार कार्यवाही की है...... टीम ने सभी दुकानों से सिरप के नमूने जांचे...... राहत की बात यह रही कि किसी भी मेडिकल पर संदिग्ध या प्रतिबंधित सिरप नहीं मिला......
छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 12 से अधिक बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है......जांच में सामने आया कि Coldrif नामक सिरप में खतरनाक केमिकल मिला था...... जिससे बच्चों की किडनी फेल हो गई......इस घटना के बाद सरकार ने तुरंत इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है ...... और सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है ......इसी के चलते खंडवा जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है ......ड्रग इंस्पेक्टर मंजीत जामले के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने जिलेभर में एक साथ करीब 12 मेडिकल स्टोर्स और दवा गोदामों पर छापामार कार्रवाई की......टीम ने स्टॉक रजिस्टर, बिल, बैच नंबर और कंपनी के दस्तावेजों की गहन जांच की...... विशेष रूप से बच्चों की सर्दी-जुकाम की सिरप दवाओं पर फोकस किया गया......हालांकि जांच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित या संदिग्ध सिरप नहीं मिला......विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियात के तौर पर की गई है...... ताकि छिंदवाड़ा जैसी त्रासदी कहीं और ना दोहराई जाए......मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि...... बिना वैध बिल और लाइसेंस के किसी भी दवा की बिक्री ना करें...... स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि...... बच्चों को कोई भी दवा देने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |