
Dakhal News

प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.....आए दिन कोई ना कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ रहा है.....ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से सामने आया है.....जहां महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार की गई.....
जुन्नारदेव के महिला एवं बाल विकास विभाग में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ..... विभाग अधिकारी सीमा पटेल और अन्य कर्मचारियों पर कार्यकर्ता की भर्ती के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लगा है..... शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर ने मामले की जांच कर योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की.....अधिकारी को पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते हुए..... लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ..... इस कार्रवाई से विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.....लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी से पूछताछ की और कार्यालय से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल रिकॉर्ड भी जब्त किए.....अब आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.....यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा कर रही है..... कि सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का जाल कितनी गहराई तक फैला हुआ है..... और इसे रोकने के लिए कितनी कड़ी निगरानी की जरूरत है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |