RSS ने किया भव्य पथ संचलन का आयोजन
siddikiganj,RSS organized , grand procession

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में.....  सिद्दीकगंज में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया......स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित कदमताल और संघ गीतों के साथ नगर भ्रमण किया......जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया......

   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया......  जिसकी शुरुआत खेल मैदान से हुई...... पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने अनुशासित कदमताल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया......  संघ गीतों की गूंज से क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया......लोगों   ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत किया......जिसके बाद  संघ के प्रमुख वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, संस्कार और समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला...... कार्यक्रम का समापन प्रार्थना के साथ हुआ...... जिसमें स्वयंसेवकों ने राष्ट्र और पर्यावरण की रक्षा की शपथ ली...... इस आयोजन ने एकता और देश प्रेम का संदेश दिया...... 

Dakhal News 6 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.