Dakhal News
खटीमा में जमीन विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है......खसरा संख्या 174, 175, 176, 180 और 181 की भूमि को लेकर लंबे समय से चल रहे....... विवाद के समाधान के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद....... प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.......इस दौरान अधिकारियों ने भूमि की नापजोख कर जांच शुरू की.......
उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में खसरा संख्या 174, 175, 176, 180 और 181 को लेकर लंबे समय से चल रहे....... भूमि विवाद में शिकायतकर्ता ईश्वर चंद बंसल ने आरोप लगाया है कि .......फर्जी स्टेट बनाकर 54 बीघा जमीन की जगह 57 बीघा भूमि की बिक्री की गई है.......जबकि विरोधी पक्ष महेंद्र ठाकुर ने इन आरोपों को निराधार बताया है....... जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची....... उपजिलाधिकारी और तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान ने जमीन की नाप जोख कर मामले को संज्ञान में लिया....... नाप के दौरान विवाद केवल 174, 175 और 176 नंबर की भूमि में पाया गया है ....... जबकि 180 नंबर की भूमि अलग पाई गई है .......चौहद्दी स्पष्ट ना होने के कारण जांच फिलहाल रोक दी गई....... प्रशासन ने दोनों पक्षों से रजिस्ट्री की कॉपी लाने का निर्देश दिया है.......जिसके बाद मामले की जांच फिर से की जाएगी....... और विवाद का निपटारा किया जाएगा.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |