मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को असम में पूर्वोत्तर के निवेशकों से करेंगे वन टू वन चर्चा
bhopal, Chief Minister Mohan Yadav ,Northeast in Assam
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 5 अक्टूबर को असम के गुवाहटी में पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों सहित भूटान के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। सेशन को रॉयल भूटान काउन्सलेट के काउंसिल जनरल जिग्मे थिनायल नामग्याल भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश के निवेश के प्रमुख सेक्टर और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश तथा पूर्वोत्तर भारत के बीच परस्पर सहयोग एवं साझेदारी को अभूतपूर्व विस्तार मिलने जा रहा है। असम के गुवाहाटी में मध्य प्रदेश में निवेश का नया अध्याय लिखा जाएगा। मध्य प्रदेश निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल है। गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश में निवेशकों के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन, सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग हितैषी नीतियों और सुविधाओं पर चर्चा होगी। इससे मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के बीच सहयोग एवं साझेदारी को विस्तार मिलेगा।
 
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की संकल्पबद्धता और राज्य की मजबूत नीतियां निवेशकों को भरोसा देती हैं कि उनके व्यवसाय के लिए प्रदेश में हर तरह के संसाधन और अवसर उपलब्ध हैं। यह अवसर पूर्वोत्तर और मध्य प्रदेश के उद्योगों के लिए साझी संभावनाओं का नया मार्ग खोलेगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की केन्द्रीय भौगोलिक स्थिति, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और बाजार तक आसान पहुंच इसे निवेशकों के लिए सर्वाधिक अनुकूल और एक अनूठा केंद्र बनाती है।
 
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश ने उद्योग-अनुकूल नीतियां और क्लस्टर आधारित विकास मॉडल तैयार किए हैं, जिससे निवेशक अपनी नए उद्योग की योजना को तेजी से क्रियान्वित कर सकते हैं। राज्य के एग्रो और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेशकों को कृषि उत्पादन और प्रोसेसिंग क्षमताओं का लाभ मिलता है। टेक्सटाइल्स और अपैरल सेक्टर राज्य की परंपरागत और आधुनिक क्षमता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिससे निर्यात और रोजगार दोनों में वृद्धि संभव होती है।
 
फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मध्यप्रदेश की ताकत निवेशकों को कच्चे माल, अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन के अवसर प्रदान करती है। सीमेंट, मिनरल्स और इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल्स और केमिकल्स, टूरिज्म और वेलनेस, रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी इक्विपमेंट तथा प्लास्टिक्स और पॉलिमर्स जैसे सेक्टर राज्य को निवेश के लिए बहुआयामी विकल्प प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल से इन क्षेत्र में निवेश केवल व्यवसाय ही नहीं बल्कि आर्थिक विकास और स्थायी अवसरों का रास्ता बन रहा है।
 
मध्य प्रदेश पूर्वोत्तर के उद्योगपतियों के लिए निवेश का आदर्श स्थल है। असम और अन्य राज्यों में फैले फार्मा हब, सीमेंट यूनिट्स, टी-रिसर्च और प्लांटेशन, लॉजिस्टिक केंद्र और पेट्रोकेमिकल्स जैसी सुविधाओं के साथ मध्यप्रदेश निवेशकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक और भरोसेमंद वातावरण प्रदान करता है।
Dakhal News 4 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.