Dakhal News
ग्वालियर लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह सेवांकुर का आयोजन करने जा रहा है.......जिसकी जानकारी क्लब के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दे ....... इस दौरान कैंसर जागरूकता, पशु-पक्षी दिवस, डिप्रेशन पर योग शिविर, डायबिटीज जांच, व्हीलचेयर वितरण और अन्नपूर्णा भोजन जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी....... और सेवा सप्ताह का समापन कृष्णा अवार्ड नाइट के साथ किया जाएगा.......
ग्वालियर लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह सेवांकुर का आयोजन करेगा .......इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए....... कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है.......4 अक्टूबर को कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक कल्याण पर व्याख्यान देंगे.......जबकि 5 अक्टूबर को कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा....... 6 अक्टूबर को पशु और पक्षी दिवस मनाया जाएगा.......और 7 अक्टूबर को जीवाजी क्लब में डिप्रेशन से बचाव हेतु....... योग शिविर का आयोजन किया जाएगा.......8 और 9 अक्टूबर को अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी का वितरण कर स्वच्छता संदेश भी दिया जाएगा.......10 अक्टूबर को व्हीलचेयर, बैसाखी और अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे.......11 और 12 अक्टूबर को डायबिटीज जांच के साथ कृष्णा अवार्ड नाइट का आयोजन होगा....... जिसमें सोने का सिक्का, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे कई गिफ्ट प्रतियोगियों को दिए जाएंगे.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |