नगर निगम ने किया सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन
singroli,  Municipal Corporation organized, Safai Mitra

सिंगरौली नगर निगम में  स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन समारोह मनाया..... निगम सभागार में सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, माला और 11 सौ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.....राज्यमंत्री राधा सिंह ने सफाई मित्रों का अभिनंदन किया.....कार्यक्रम में विधायक रामनिवास शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय सहित के साथ कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे.....

  सिंगरौली नगर निगम में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के समापन के अवसर पर .....सफाई मित्रों के लिए   विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया.....नगर निगम सभागार में उपस्थित सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, माला और 11 सौ  रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर..... उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना की..... समारोह की शुरुआत में जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मियों ने मिल कर ..... नगर निगम परिसर की साफ-सफाई की ..... जिसके बाद  नगर निगम आयुक्त  सविता प्रधान ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.....राज्यमंत्री   राधा सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाई मित्रों का योगदान सर्वोपरि है..... और उनका अभिनंदन किया जाना हमारा कर्तव्य है.....विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि सफाई मित्र समाज और नगर के असली हीरो हैं.....जो अपने घरों को छोड़कर नगर की सफाई और व्यवस्था में योगदान देते हैं..... समारोह के अंत में आयुक्त ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया..... और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की.....

Dakhal News 4 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.