
Dakhal News

प्रदेश में नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को फंसाने का सिलसिला लगातार जारी है......ऐसा ही मामला हबीबगंज सामने आया है...... जहाँ एक मुस्लिम जिम ट्रेनर ने नाम बदलकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की और उसे होटल में ले गया......इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग होटल पहुंचे ...... और जिम ट्रेनर की जमकर पिटाई की...... जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया......अब इस घटना पर सांसद आलोक शर्मा का बयान सामने आया है......
भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है......जिसमें एक मुस्लिम जिम ट्रेनर मजहर ने अपनी असली पहचान छुपाकर एक हिंदू युवती से दोस्ती की और उसे बहला फुसला कर होटल ले गया......युवती के होटल में मौजूद होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों ने तत्काल कार्रवाई की और होटल पहुंचकर...... जिम ट्रेनर की जमकर पिटाई की......इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया......हिंदू संगठनों का आरोप है कि युवक ने नाम बदलकर और छुपी पहचान का सहारा लेकर युवती को फंसाने की कोशिश की है ......संघटन ने घटना के बाद होटल के बाहर प्रदर्शन भी किया गया......इस पूरे मामले पर सांसद आलोक शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है ......उन्होंने कहा कि जिम ट्रेनर जैसे कई लोग समाज के लिए रावण की तरह हैं......जो धर्म और संस्कृति के खिलाफ काम कर रहे हैं......उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए...... और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |