राष्ट्रीय सनातन सेना ने जलाया आतंकवाद का पुतला
gwalior, Rashtriya Sanatan Sena , effigy of terrorism

दशहरे के पावन पर्व पर सभी जगह रावण के पुतले का दहन किया जाता है......लेकिन राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया......इस दौरान कार्यकर्ता ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए......

  ग्वालियर में दशहरे के मौके पर राष्ट्रीय सनातन सेना ने रावण के पुतले की जगह आतंकवाद का पुतला फूंका......प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि विधर्मी लोग हमारे धार्मिक त्योहारों और आयोजनों पर अत्याचार कर रहे हैं......उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए..... इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओ ने कहा की हम राष्ट्रीय सनातन सेना के तत्वाधान में इसे बिधर्मी लोग जो  हिंदू धर्म के स्थान पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर चिपका रहे हैं..... या गरबा डांडिया महोत्सव के बारे में गलत प्रतिक्रिया कर रहे हैं..... ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रीय सनातन सेना ने आज आतंकवाद का पुतला जला रहे है ......राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशांत शर्मा, गोविंद शुक्ला और प्रदेश संगठन मंत्री अनुज गुर्जर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे......कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर किसी भी प्रकार की गलत प्रतिक्रिया बर्दाश्त नहीं की जाएगी......इस मौके पर राष्ट्रभक्ति और हिंदू धर्म के प्रति आस्था के नारे गूंजते रहे......

Dakhal News 3 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.