
Dakhal News

साइबर ठगी से बचाव को लेकर पुलिस की पहल सामने आई है.....थाना झनकइया परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों व सभासदों की गोष्ठी आयोजित की गई..... इस दौरान साइबर ठगों के अलग-अलग तरीकों की जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताए गए..... और जनप्रतिनिधियों से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया.....
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया है ..... थाना झनकइया परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक गोष्ठी आयोजित की गई.....जिसमें थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों और वार्ड सांसदों को बुलाया गया.....बैठक में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से बताया गया कि साइबर ठग किस तरह लोगों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी करते हैं.....और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं.....पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूकता पहुंचना बेहद जरूरी है.....क्योंकि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.....पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि..... जब वे खुली बैठकों का आयोजन करें तो उसमें ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचाव के बारे में जरूर जानकारी दें.....इस पहल का उद्देश्य है कि कोई भी ग्रामीण साइबर ठगों का शिकार न बने.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |