Patrakar Vandana Singh
बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी SSP अनुराग आर्य ने खुद संभाली है ..... देर रात उन्होंने घोड़े पर सवार होकर इलाके का निरीक्षण किया.....यह अलग तरह की गश्त थी.....जिसमें सिर्फ पैदल या वाहन पर नहीं बल्कि घोड़े पर सवार होकर शहर की निगरानी की गई.....और स्थानीय तनाव वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई.....इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मौलाना तौकीर रजक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया.....SSP अनुराग आर्य ने बताया कि इस प्रकार की गश्त से तनाव को नियंत्रण में रखने में मदद मिली.....और आगे भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |