पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
dewas, Police arrested, five ganja smugglers

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है......खातेगांव, सतवास और कांटाफोड़ थानों की संयुक्त टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर...... 10 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है ......इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपये ज्यादा की है ......  

 देवास पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के तहत लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है......मुखबिर से सूचना मिलने पर खातेगांव, सतवास और कांटाफोड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 आरोपी कैलाश और अमित को घेराबंदी कर पकड़ा है  ......पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो कांटाफोड़ में भी गांजा की तस्करी करते हैं......इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपी मोहन, करम सिंह और गितेन्द्र को भी गिरफ्तार किया है ......पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10 किलो 400 ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त की है ......जिसका मूल्य लगभग 3.14 लाख रुपये है......गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है......पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार लगातार जारी रहेगा......और अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी...... जनता से अपील की गई है...... कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें......इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी शिकंजा कसने में मदद मिलेगी......

Dakhal News 28 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.