Patrakar Vandana Singh
दंतेवाड़ा जिले के 16-17 प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने कोत्तागुडेम-किरन्दुल रेल परियोजना के सर्वेक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है....... ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए...... कहा कि परियोजना पेसा एक्ट और पांचवीं अनुसूची के नियमों का उल्लंघन कर रही है......उनका कहना है कि स्थानीय ग्राम सभा की सहमति के बिना कोई भी सर्वे या भूमि उपयोग किया जाना गलत है......
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बचेली और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने कोत्तागुडेम-किरन्दुल रेल परियोजना के सर्वे कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है..... ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि पेसा एक्ट और पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन किया जा रहा है..... कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा, सरपंच और स्थानीय नेता भी ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे..... उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना किसी औद्योगिक या आधारभूत परियोजना को लागू नहीं किया जा सकता है ..... बताया जा रहा है कि यह परियोजना तेलंगाना के कोत्तागुडेम से छत्तीसगढ़ के किरन्दुल तक ..... 160 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाने की है..... जो सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर को जोड़ती है..... जून में स्थानीय विरोध के कारण सर्वे बाधित हो चुका है..... ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वैधानिक बिंदुओं पर विचार करते हुए..... तत्काल सर्वे कार्य रोका जाए..... नहीं तो वो आंदोलन तेज करेंगे..... परियोजना के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |