
Dakhal News

दाल बाजार में एक किराना व्यापारी पर नकाबपोश बदमाश ने कट्टे की नोक पर लूट की कोशिश की......लेकिन व्यापारी की हिम्मत के आगे बदमाश भाग खड़ा हुआ......पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है...... पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर...... तलाश शुरू कर दी है.......
ग्वालियर के इंदरगंज थाना अंतर्गत दाल बाजार की अलंकार होटल वाली गली में ......देर रात धर्मेंद्र गुप्ता की किराना दुकान में नकाबपोश बदमाश ने रुपए निकालने के लिए लूट की कोशिश की...... कट्टे की नोक पर धमकाने के बावजूद धर्मेंद्र ने हिम्मत दिखाई......और पीछे रखी बाल्टी उठाकर बदमाश को डराया...... जिससे वह उल्टे पैर भाग निकला......घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है......मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ......और प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि बदमाश पैदल आया था.....पुलिस तस्वीरों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है...... घटना के बाद सीएसपी और थाना प्रभारी ने खुद मौके पहुंचे और जांच की है..... धर्मेंद्र गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया गया है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |