इंदौर संभाग आयुक्त ने किया ब्रह्मपुरी घाट पर श्रमदान
omkareshwar, Indore division commissioner , Brahmapuri Ghat

इंदौर संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान कर.......घाटों की साफ-सफाई का संदेश दिया..... इस दौरान उन्होंने कलेक्टर के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.......  
 
ओंकारेश्वर में संभाग आयुक्त ने सेवा पखवाड़े के तहत  साफ-सफाई की.....इस मौके पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता भी मौजूद रहे… दोनों अधिकारियों ने अन्य घाटों का निरीक्षण कर..... श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.....वहीं नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा चलाए गए......पॉलीथिन मुक्त ओंकारेश्वर अभियान में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के हाथो से बनाए गए ......जूट और रेशम के थैले श्रद्धालुओं और  नागरिकों को वितरित किए गए......इसके बाद कमिश्नर ने सिंहस्थ  2028 के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया......  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा और   एसडीएम शिवम प्रजापति  समेत कई अधिकारी मौजूद रहे......

 
 
Dakhal News 26 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.