Dakhal News
1000 बिस्तर अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है… जहां मरीज के अटेंडरों ने ही अस्पताल का माहौल बिगाड़ दिया.....अटेंडरों और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई.....गुस्साए अटेंडरों ने दो डॉक्टरों को बुरी तरह पीटा..... और डॉक्टरों को बचने गई .....चार अन्य डॉक्टर भी इस हिंसा का शिकार हो गए.....घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है..... फिलहाल घायल डॉक्टरों का इलाज चल रहा है..... और पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.....
ग्वालियर के 1000 बिस्तर अस्पताल में देर रात अटेंडरों और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया......मामला छठवीं मंजिल के मेडिकल ICU वार्ड के लिफ्ट एरिया का है......जहां अटेंडर लिफ्ट को घेरकर खड़े थे......जब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने लिफ्ट खाली करने को कहा......तो अटेंडर भड़क गए...... और उन्होंने अचानक डॉक्टर पर हमला बोल दिया...... तकरीबन आधा दर्जन अटेंडरों ने मिलकर दो डॉक्टरों डॉ. मोहित बामल और नितिन राठौर को बुरी तरह पीटा......जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं है...... इस लड़ाई में डॉक्टर को बचाने आए......उनके सहपाठी डॉक्टरों शुभम, डॉ. राहुल और डॉक्टर हार्दिक पर भी अटेंडरों ने हमला कर दिया...... बताया जा रहा है...... कि कुर्सियां तक उठाकर डॉक्टरों पर फेंकी गईं......इस हमले का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ चुका है...... घटना के बाद घायल डॉक्टरों का इलाज जारी है......वहीं फरियादी डॉ. मोहित और डॉ. नितिन की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने अटेंडरों आशीष बघेल, उल्फत बघेल, महेंद्र बघेल और बृजेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है......इस पूरे घटनाक्रम के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |