
Dakhal News

समाजवादी पार्टी के आजम खान एक ऐसा नेता जिसका कभी रामपुर में डंका बजा करता था..... आपने दौरे में क्राइम करना उसके लिए आम बात थी...जिसमे फर्जी दस्तावेज, अवैध संपत्ति कब्जा, किडनैपिंग और भ्रष्टाचार जैसे काले काम शामिल है...लेकिन इन भष्टाचारी को रोकने वाला कोई नहीं था.... क्योंकि समाजवादी सरकार भी आज़म खान से डारती थी.... लोगो को ब्लैकमेलेल करना हो या लड़की उठवानाऔर जमीन पर कब्ज़ा करना ये आजम खान के लिए आम बात थी.......क्योकि समाजवादी सरकार ने उसे खुल छूट दे रखी थी.......आज़म खान पार्टी के लिया फंड कलेक्ट था.... जिस वजह से सपा उसके आगे झुकती है .......आजम खान क्राइम और राजनीति को बैलेंस कर के चलता था..... लेकिन फिर 2017 में सरकार बदली और योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली,....फिर यूपी में क्राइम और क्राइम करने वालो पर लगाम लगनी शुरू हुई...जो अभी भी चल रही है..... योगी सीएम बनने के बाद विधान सभा में कहा था..... कि इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे..... फिर यूपी में गुंडों को लाइन से एक एक कर के ऊपर पहुंचाया गया जिसकी शुरआत विकास दुबे से हुई.....जिसके बाद मुख़्तार अनसारी और आतिक अहमद को भी सबक सिख्या गया ..... क्राइम फ्री प्रदेश के तहत आजम खान पर भी यूपी सरकार ने कार्यवाही करना शुरू की.... जिसके बाद उसे 23 महीने की सजा हुई...... जिसे पूरा कर के वो 23 सितंबर 2025 को जेल से रिहा हुआ है ..... यूपी SIT ने आज क्राइम ब्रांच के साथ मीटिंग की जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है... आज़म खान के खिलाफ और भी केस ओपन किया जा सकते है.....आपको बता दे की आज़म खान के खिलाफ सबसे चर्चित केस बकरी चोरी का है..... जो अभी भी चल रहा है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |