छात्राओं ने खोला स्वामी का काला सच
new delhi,  girl students , dark truth

दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ कई छात्राओं ने यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले दर्ज करवाए गए हैं :  पुलिस की जांच में सामने आया कि कई छात्राओं ने सीधे आरोप लगाए हैं कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज, गंदी भाषा और शारीरिक छेड़छाड़ करता था ;  4 अगस्त 2025 को श्री शृंगेरी मठ के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वामी ने शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की EWS स्कॉलरशिप पर PGDM कर रहीं छात्राओं के साथ गलत हरकतें की :  छात्राओं ने यह भी बताया कि कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन कर्मचारी उन्हें दबाव डालकर स्वामी की गलत मांगें मानने को कहते थे : पुलिस ने जब जांच शुरू की तो 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने सीधे-सीधे आरोप लगाए कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज, गंदी भाषा और शारीरिक छेड़छाड़ करता था ;  लेकिन यह पहली बार नहीं है जब स्वामी पर ऐसे आरोप लगे हैं :  दिल्ली पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले भी 2009 और 2016 में यौन शोषण और जालसाजी के मामले दर्ज हो चुके हैं:  उड़ीसा में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं : आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है : वो पिछले 12 साल से दिल्ली में आश्रम में रह रहा था : पुलिस के मुताबिक वह लगातार लोकेशन बदल रहा है और मोबाइल का इस्तेमाल बहुत कम करता है : आश्रम के CCTV फुटेज और हार्डडिस्क जब्त कर लिए गए हैं:  उसकी आखिरी लोकेशन यूपी के आगरा के आसपास मिली थी : यह मामला सिर्फ आश्रम या एक इंस्टीट्यूट तक सीमित नहीं है : बल्कि छात्राओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बेहद गंभीर चेतावनी भी है 

 
 
Dakhal News 24 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.