
Dakhal News

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है ....... जहां खटीमा में UKSSSC भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर ... युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा.... क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं ने ..... सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया .... और सीबीआई जांच की मांग की.....
21 सितंबर को प्रदेश में आयोजित UKSSSC भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से ..... खटीमा के बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश देखा गया ... नारों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे युवाओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की .... और परीक्षा रद्द करने ,आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग की ..... क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापडी ने कहा कि .... इस प्रकार के पेपर लीक होने से सरकार असफल साबित होती है ... और नकल माफिया पर सरकार नियंत्रण नहीं रख पाई .... इस दौरान दैनिक क्लासिक कोचिंग सेंटर के विशाल मौर्य के नेतृत्व में ..... खटीमा मुख्य चौक से तहसील तक एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई ... जिसमें युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे .... खटीमा एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि ज्ञापन आज ही राज्यपाल को भेज दिया जाएगा ... वहीं, राजपाल सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि नकल में संलिप्त हाकिम सिंह को पकड़ा जा चुका है ..... और मुख्यमंत्री धामी द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून के तहत ..... दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |