अलेक्जेंडर डंकन ने मूर्ति पर किया आपत्तिजनक पोस्ट
new delhi, Alexander Duncan, posted an offensive post

अमेरिका के टेक्सास में स्थापित 90 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति पर विवाद खड़ा हो गया है...... टेक्सास रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन ने इस मूर्ति पर आपत्ति जताते हुए कहा कि......  अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है और यहां  झूठे देवता की मूर्ति की कोई जगह नहीं है...... डंकन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है.....हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन  ने इस बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ करार देते हुए...... रिपब्लिकन पार्टी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.....  और सवाल उठाया कि क्या टेक्सास GOP खुलेआम भेदभावपूर्ण बयान देने वाले उम्मीदवार पर कार्रवाई करेगा......नेटिजन्स ने भी डंकन को अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन के तहत सभी धर्मों के पालन और सम्मान की स्वतंत्रता याद दिलाई......यह मूर्ति, जिसे 2024 में अनावरण किया गया और 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' कहा जाता है, अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है और टेक्सास के श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थापित है....

 
 
Dakhal News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.