मुस्लिम समुदाय ने किया थाने का घेराव
sanavad,  Muslim community surrounded , police station

सनावद में सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवाद ने भयंकर रूप ले लिया...... एक युवक के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद पहले अंजुमन कमेटी और मुस्लिम समुदाय ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया .....वहीं मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के विरोध में हिंदू संगठनों ने अगले दिन करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन किया .....पुलिस ने मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है.....लेकिन इन दो समुदायों के प्रदर्शन के कारण नगर में तनाव का माहौल  बन गया है.....

  खरगोन जिले सनावद में रोहित सावले के इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ाता नजर आ रहा है..... मुस्लिम अंजुमन कमेटी ने पोस्ट को आपत्तिजनक मानते हुए..... पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.....और मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने थाने का घेराव कर..... आरोपी युवक रोहित सांवले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.....पुलिस ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद भी मुस्लिम समाज के युवाओं ने थाने के प्रांगण में करीब 4 घंटे तक धरना दिया.....इस प्रदर्शन के अगले दिन रोहित सावले की बाइक अज्ञात लोगों ने जला दी..... जिससे गुस्साए दलित महासंघ और विहिप बजरंग दल के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज ने मोरटक्का चौराहे पर करीब 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.....प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और बाइक जलाने वाले आरोपियों पर FIR  दर्ज करने की मांग की.....इस दौरान SDM , SDOP, तहसीलदार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.....जिससे हालात को नियंत्रित किया .....  

Dakhal News 22 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.