Dakhal News
मध्यप्रदेश में गरबा विवाद गर्माया हुआ है.... जहा गैर हिन्दुओं पर नो एंट्री की मांग चली रही है... इसी बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...... और गरबा संचालकों को सुझाव दिया है...
छतरपुर के लवकुश नगर में स्थित माता बंबर बेनी का दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ..... जहां उन्होंने गरबा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ..... गरबा कोई खेल की प्रदर्शनी नहीं है..... यह भक्ति की आस्था है... इस आस्था में गैर हिन्दुओं का कोई काम नहीं है..... जिस तरह से हम उनकी हज यात्रा में नहीं जाते..... वैसे ही गरबा में भी उनकी भागीदारी नहीं होनी चाहिए..... आगे उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल के प्रवेश द्वार पर गोमूत्र रखने की व्यवस्था होनी चाहिए..... जिससे अगर कोई गैर हिन्दू गरबा पंडाल में प्रवेश करे..तो उन्हें गोमूत्र पिलाया जाए.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |