
Dakhal News

डोंगरगांव से 10 किलोमीटर की दूर स्थित ...... ग्राम कुमरदा की बुनकर समिति कभी स्थानीय .... रोजगार का मुख्य आधार हुआ करती थी ..... लेकिन आज यह समिति बदहाली की कगार पर है .... समिति के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है .... और महिला बुनकरों को मिलने वाली मजदूरी बहुत कम है ......
बुनकर समिति के राम भरोसा ने बताया कि ..... विगत कुछ वर्षों से शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते ...... बुनकर समितियों की स्थिति सही नहीं है ..... जहां बुनकर समिति संचालित हो रही है..... वह भवन काफी जर्जर है ...... वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें मजदूरी दर बेहद कम दिया जा रहा है ..... जिससे बढ़ाया जाना चाहिए साथ ही ..... रॉ - मटेरियल की भी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए ...... ताकि कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिल सके..... वहीं दूसरी ओर बुनकर समितियों को छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार से ..... बेहद उम्मीद है कि वह बुनकर समितियां को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएँगे .....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |