छतरपुर में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है......कलेक्टर के निर्देश पर बाजना में नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम ने अचानक निरीक्षण किया तो पता चला की......मधुवन खाद एजेंसी और जनता कृषि केंद्र पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेची जा रही है...... जिस पर कार्रवाई करते हुए......कृषि विभाग की टीम ने दोनों दुकानों को मौके पर ही सील कर दिया ......
छतरपुर में किसानों की शिकायत पर नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम ने बाजना में निरीक्षण किया......जिसमें पाया गया की मधुवन खाद एजेंसी और जनता कृषि केंद्र निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेच रहे हैं...... और उचित मूल्य मांगने पर किसानों को बोरी देने से इनकार किया जा रहा है...... हाल ही में इन दुकानों से खाद ट्रक में लोड होते हुए...... एक वीडियो भी वायरल हुआ था......जिसके बारे में किसानों ने शिकायत की थी ......निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में काफी गड़बड़ियां मिलीं......दोनों दुकानों पर पी.ओ.एस. मशीन भी नहीं थी ......और निर्धारित मूल्य का पालन नहीं किया जा रहा था.....अनियमितताओं के सामने आने पर नायब तहसीलदार ने मौके पर ही दोनों दुकानों को सील कर दिया.....जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है.....नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच में किसानों की शिकायतें सही पाई गई हैं.....और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी जारी रहेगी.....