ग्वालियर हाईवे लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
gwalior, Gwalior highway robbery ,case busted by police

ग्वालियर में हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात में  ..... पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ..... पनिहार और घाटीगांव के बीच  पुलिस के जवान प्रमोद त्यागी के साथ हुए लूट और फायरिंग के मामले में  ....... पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लुटेरों के  ...... मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.....

 

ग्वालियर में पनिहार और घाटीगांव के बीच हाईवे पर  ...... इंदौर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्वालियर आ रहे .....  इंदौर पुलिस के जवान प्रमोद त्यागी को गोली मारकर  ...... उससे मोटरसाइकिल, मोबाइल और 30 हज़ार कैश लूटने वाले  ...... लुटेरों के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुर्जर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है .....  पुलिस को बदमाशों का सुराग पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी से लगा .....  बता दे की ग्वालियर पुलिस ने ऑपरेशन परश्युड चलाकर  ..... 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लूट की वारदात का खुलासा किया है....  पुलिस के मुताबिक सभी लुटेरे शिवपुरी जिले के नरवर इलाके के रहने वाले हैं.....  इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच के अलावा ..... कई थानों की पुलिस भी शामिल रही .....  ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक  ....... इस वारदात को पुलिस ने एक चैलेंज के रूप में लिया था ,.....  पुलिस अधीक्षक की ओर से  ..... इन बदमाशों के ऊपर 10 हज़ार का नगद इनाम भी घोषित किया गया था ...... पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गई  ...... मोटरसाइकिल , मोबाइल और कैश  बरामद कर लिए हैं .....  पुलिस को अभी आरोपी के  तीन साथियों की तलाश है.....  पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के फरार 3 साथियों  ...... जिनमें रिंकू गुर्जर,उर्फ शैंकी ,अंकेश गुर्जर,लाखन आदिवासी शामिल है .....  उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा  ......  फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाश धर्मेंद्र गुर्जर से लगातार पूछताछ कर रही है .....  

Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.