
Dakhal News

छतरपुर से सामने आ रही खबर हर किसी को झकझोर देने वाली है : एक ही परिवार के दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है और दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है : परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है : परिजन आरोप लगा रहे हैं कि परिवार को पहले से ही धमकियाँ मिल रही थीं : परिवार वालों को शक है कि किसी ने ज़हर जैसी कोई चीज़ खिलाई है
छतरपुर के देरी गाँव से आई इस दर्दनाक खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है : किसान ओमप्रकाश अहिरवार और उनका चार साल का मासूम बेटा रियान्स : पेट और सीने में उठे तेज़ दर्द से तड़पते-तड़पते मौत के आगोश में समा गए : वहीं पत्नी नंदनी और बड़ा बेटा आदेश अब भी ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं : दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है : घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है : मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग ओमप्रकाश को धमकाते थे और शक है कि उन्हीं लोगों ने कुछ खिलाकर ये हालात पैदा किए
छतरपुर की इस दिल दहला देने वाली घटना पर पुलिस भी हरकत में है : सीएसपी अरुण कुमार सोनी का कहना है कि मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है : जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण सामने आ पाएगा : पुलिस की मानें तो सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच हो रही है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |