बाबा धीरेंद्र शास्त्री का Gen Z को संदेश
chatarpur, Baba Dhirendra Shastri,  message to Gen Z

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में .....  युवा पीढ़ी यानी जेन ज़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है .....  उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए  ...... भारतीय संस्कारों और गीता के ज्ञान का होना बहुत ज़रूरी है .......  क्योंकि 2050 तक यही पीढ़ी देश की बागडोर संभालेगी .......

धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि  ..... जेन ज़ी को अपनी जड़ों, भारतीय परंपराओं और सनातन धर्म के बारे में पता होना चाहिए ....  उन्होंने कहा कि यदि युवा संस्कारित नहीं होंगे ....  तो वे एक मजबूत और आदर्श समाज का निर्माण नहीं कर सकते ....धीरेंद्र शास्त्री ने  एक और  महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि .....  सरकारी नियंत्रण से मठ-मंदिरों को आज़ाद किया जाना चाहिए.... उनका मानना है कि मंदिरों को सिर्फ पूजा स्थल नहीं....  बल्कि गुरुकुल में बदला जाना चाहिए ......   जहाँ युवाओं को धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक संस्कार भी दिए जाएँ .......  इससे हमारी संस्कृति जीवित रहेगी और एक बेहतर भविष्य का निर्माण होगा...... 

Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.