
Dakhal News

छतरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है : जहाँ बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण पर जोरदार हमला बोला है : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने चेतावनी दी है कि : मध्यप्रदेश में बालाघाट और मंडला के बाद छतरपुर तीसरे नंबर पर है : जहाँ धर्मांतरण सबसे ज्यादा हो रहा है : उन्होंने कहा कि हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं : लेकिन हमारी अपनी ही खेती उजड़ रही है
छतरपुर : जहाँ से उठी बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ललकार ने धर्मांतरण की बहस को और भी तेज़ कर दिया है : बाबा ने मंच से साफ-साफ कहा : हम किसी मजहब के विरोधी नहीं हैं : न मुसलमानों से लड़ाई है, न ईसाइयों से : हमें दूसरों की खेती से क्या लेना-देना : हमें तो अपनी ही खेती सँभालनी है : लेकिन हमारी अपनी खेती उजड़ रही है : हमारे अपने हिंदू धर्मांतरण में फँस रहे हैं : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की इस गूंज ने माहौल गर्मा दिया है : सवाल बड़ा है : आखिर कब तक चलता रहेगा ये धर्मांतरण का खेल?
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |