
Dakhal News

बीते दिनों भारी बारिश से सितारगंज के लौका गोठा ग्रामसभा में तबाही का मंजर देखने को मिला था......जहां बाढ़ से कच्चे घरों में रह रहे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा......इसी मुआवजे की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी और ग्रामीणों ने मिल कर तहसील में धरना प्रदर्शन किया...... और प्रशासन से पुनः सर्वे कराने और सभी प्रभावितों को मुआवजा राशि देने की अपील की......
सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लौका गोठा ग्राम सभा में बीते दिनों आई बाढ़ ने ग्रामीणों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है...... जिससे कच्चे घरों में रह रहे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ था...... इस आपदा के बाद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने प्रभावित ग्रामीणों के साथ मिल कर .....तहसील में धरना देकर मुआवजे मांग रखी..... प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार हिमांशु जोशी को ज्ञापन सौंपा.....जिसमें क्षेत्र का पुनः सर्वे और छूटे हुए..... प्रभावितों व पात्रों को मुआवजा देने की अपील की गई.....साथ ही प्रशासन से आपदा प्रभावितों की लिस्ट प्रदान करने की भी मांग की गई.....तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि तहसील स्तर से टीम बनाकर सर्वे कराया गया है..... और नियमो के अनुसार पत्रों पर मुआवजा वितरित किया गया है.....उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपत्ति है..... तो प्रार्थना पत्र के आधार पर पुनः जांच कराई जा सकती है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |