
Dakhal News

ग्वालियर में बिजनेस कॉम्पिटिशन के चलते एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पर जानलेवा हमला किया गया है ..... सुबह मॉर्निंग वॉक दौरान व्यापारी पर उसके प्रतिद्वंद्वी ने कांच की बोतल तोड़कर हमला किया गया.....जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया.....घायल व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है ..... जहां उसकी हालत नाजुक है ...........
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अरुण यादव पर जानलेवा हमला किया गया है...... बताया जा रहा है कि अरुण यादव रोज की तरह सुबह टहलने निकला था...... तभी मनीष यादव, उसके भाई सोनू, नितिन और प्रशांत ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया...... हमलावरों ने कांच की बोतल तोड़कर अरुण पर वार किया...... जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...... स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया...... जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है...... अरुण यादव पिंटो पार्क इलाके में रहता है...... और बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करता है...... और मनीष यादव भी इसी क्षेत्र में काम करता है..... दोनों के बीच लंबे समय से कॉम्पिटिश चल रहा था .....जो थिरे- थिरे अब दुश्मनी में बदल गया ..... इसी खुन्नस में मनीष और उसके परिवार के लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया.....फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.....हमलावरों की तलाश की जा रही है..... और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |