
Dakhal News

क्षेत्र में में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है......अमरपाटन उपज मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंची ...... मैहर कलेक्टर रानी बाटढ़ की गाड़ी को किसानों ने घेर कर विरोध प्रदर्शन किया......किसानों का आरोप है कि रबी सीजन होने के बावजूद समय पर खाद नहीं मिल रही है. ......जिससे उन्हें फसल बोने देरी हो रही है...... किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगते ...लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाती है.....
अमरपाटन में रबी सीजन में खाद की लगातार बढ़ती किल्लत ने किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है...... मैहर कलेक्टर रानी बाटढ़ उपज मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंची थी......लेकिन गुस्साए किसानों ने कलेक्टर की गाड़ी को घेर लिया......इस विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे महिला किसान थीं...... जिन्होंने कलेक्टर की गाड़ी रोक दी...... किसानों का आरोप है कि समय पर खाद नहीं मिलने के कारण फसल बोने में देरी हो रही है...... और खेत में लगी खड़ी फसल की पैदावार प्रभावित हो सकती है......किसान सुबह से खाद के टोकन पाने के लिए मंडी में लाइन में लगते हैं......लेकिन देर शाम तक नंबर आने पर केवल दो बोरी खाद मिल पाती है......मौके पर कलेक्टर के साथ SDM और तहसीलदार भी मौजूद थे......स्थिति बिगड़ने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत किसानों से बातचीत की और खाद वितरण की व्यवस्था जल्द करने का आश्वासन दिया......इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई......जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...... प्रशासन ने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है...... और कहा कि खाद आपूर्ति जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |