राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की रैली में हजारों लोग शामिल
khandwa, Thousands of people , Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ और इंदिरा सागर विस्थापित संघ के संयुक्त के निर्देशन में...... किसानों और विस्थापितों ने अपनी समस्याओं को लेकर पुरानी अनाज मंडी में  विरोध प्रदर्शन किया .....इस महासभा में करीब 50 से अधिक गांवों के लोग शामिल हुए.....इस दौरान
प्रांत संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार ने प्रशासन को चेतावनी दी कि..... अगर  किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.....तो संघ दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगा.....  

 खंडवा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ और इंदिरा सागर स्थापित संघ के संयुक्त निर्देशन में किसानों और विस्थापितों ने अपनी समस्याओं को लेकर रैली निकाली.....जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.....और एक ट्रैक्टर-ट्राली भरकर खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे..... इस दौरान किसानों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई ..... और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा..... प्रांत संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार ने कहा कि इंदिरा सागर बांध पीड़ितों के धैर्य की परीक्षा ना ले..... और इस चिंगारी को आग न बनने दें..... वरना  राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगा..... और किसानों के हक के लिए संघर्ष करेगा.....
 

Dakhal News 17 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.