
Dakhal News

ओंकारेश्वर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है .....जहां दो-दो हत्याओं को अंजाम देने वाले ..... साइको किलर को पुलिस ने दबोच लिया है...... आरोपी के पास से पुलिस को एक डायरी मिली ..... जिससे तीन और लोगों के नाम दर्ज थे.... आरोपी जिनकी हत्या की प्लानिंग कर रहा था .......
26 जून को ओंकारेश्वर थाना अंतर्गत मोरटक्का चौकी क्षेत्र में एक लाश मिली थी .... शुरुआत में पुलिस ने इसे नदी में डूबने का मामला माना ..... लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला की मौत डूबने से नही गला घोंटने से हुई थी ....जिसके बाद 18 जुलाई को पुलिस को खंडवा इंदौर इच्छापुर सड़क मार्ग सनावद रोड के फॉरेस्ट नाके के पास एक और लाश मिली थी ........ मृतक की पहचान प्रकाश गायकवाड़ निवासी बडूद के रूप में हुई थी ...... इस बार किलर ने हत्या करने का नया तरीका अपनाया....... और इस मर्डर को एक्सीडेंट का रूप दे दिया ...... जिसके बाद पुलिस को पोस्टमॉर्टम से पता चला कि प्रकाश की भी हत्या की गई है ......इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और गवाहों से पूछताछ की ..... सबूत सीधे-सीधे एक नाम पर जाकर टिक्की ..... धनिया उर्फ धर्मेंद्र ग्राम बडूद थाना सनावद जिला खरगोन पर ..... जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शरू की .....और आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही दोनों मर्डर किये है ...... इसके अलावा पहले भी गांव के एक युवक की हत्या की थी .... और आगे तीन और हत्याओं की प्लानिंग कर रखी थी....... आरोपी ने बताया कि वह क्राइम सीरियल देखने का शौकीन है ...... और उसी से आइडिया लेकर वारदात को अंजाम देता था .... अगर पुलिस समय पर आरोपी को नहीं पकड़ती तो .... आने वाले दिनों में और हत्याएं हो सकती थीं ....फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है . ... लेकिन उसकी डायरी में दर्ज नामों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |