Patrakar Priyanshi Chaturvedi
चार दिन पहले जिला अस्पताल से...... पुलिस को चकमा देकर भागे बदमाश कैदी को.....पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए.....गिरफ्तार कर लिया है.....अस्पताल से भागते समय आरोपी पुलिस की राइफल भी चुरा कर.... अपने साथ ले गया था ..... जिसके बाद आईजी ने फरार आरोपी पर तीस हजार का इनाम घोषित किया था ....
एसपी ने करवाई करते हुए कैदी वार्ड में लापरवाही के आरोप में ... ड्यूटी पर तैनात चार पुलिस कमिँयो को सस्पेड कर दिया है ......एसपी ने कैदी को पकड़ने के लिए 25 पुलिस की टीमे गठित की थी ........जिसने चार दिनों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार किया ..... आपको बता दे की पुलिस ने पिछले साल आरोपी रविंद्र सिंह को एक शॉर्ट एनकाउंटर के आरोप में गिरफ्तार किया था... जिसके बाद वो अपनी सजा काट रहा था .....लेकिन इस बार मौका मिलते ही पुलिस को चमका देकर वो जिला अस्पताल से फरार हो गया था ........लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है....जिसके बाद एसपी ने खुद ओरछा रोड थाने में पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की है .....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |