Patrakar Vandana Singh
ग्वालियर में पीतल, तांबे के बर्तन साफ करने की आड़ में दो बदमाश बुजुर्ग दंपती के पांच लाख रुपए के गहने चुरा लिए....... खुद को वॉशिंग पाउडर कंपनी का सेल्समैन बनकर आए..... बदमाश ने पाउडर से गहने साफ करने का झांसा दिया......जिसके बाद गहने लेकर फरार हो गया .......
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित चेतकपुरी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति के साथ ठगी का मामला सामने आया है.......72 वर्षीय कंवरराम होतवानी जो बैंक से रिटायर्ड हैं....... अपनी पत्नी रजनी और भाई धनराज के साथ रहते हैं....... दोपहर करीब 12 बजे एक युवक उजाला कंपनी का सेल्समैन बनकर उनके घर आया.......जिसने दावा किया कि उनका नया पावडर तांबे, पीतल और चांदी के बर्तन को चमका देता है....... झांसे में आकर रजनी ने तांबे का लोटा और चांदी का छत्र साफ करने को दिया.......चोर ने जिसे पाउडर से उनकी आंखों के सामने चमका दिया.......फिर बदमाश ने खुद की सोने की अंगूठी पावडर में डालकर दिखाने के बहाने पानी मांगा .......और रजनी जब पानी देने.....रसोई में गई तो चोर भी रसोई में घुस गया.......उसने रजनी से उनके गले की चेन और हाथ की चूड़ियां उतरवाकर गर्म पानी में डलवा दीं.......और उन्हें पोंछने के लिए कागज माँगा..... रजनी जैसे ही कागज देने के लिए घूमीं.......बदमाश गहने निकालकर बाहर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया....... घटना के बाद दंपती ने पुलिस को सूचना दी.......कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बाइक से भागते नजर आए है ....... पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |