सपनों की राह में नहीं आई माँ बनने की चुनौती
bhopal,   challenge of becoming ,her dreams

कहते हैं अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता कदम चूम ही लेती है.....  कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मैहर की बेटी वर्षा पटेल ने .... जो गर्भावस्था और डिलीवरी जैसी शारीरिक चुनौतियों से गुजरते हुए भी......  अपने सपनों से पीछे नहीं हटीं ....  आज वे अपनी मेहनत और हौसले के दम पर...... MP PSC परीक्षा में टॉप कर डीएसपी बन गई हैं.....


 दमोह की रहने वाली वर्षा पटेल की कहानी संघर्ष, साहस और संकल्प की मिसाल है .... उन्होंने बायोलॉजी विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू की ..... पिता के निधन के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी..... वर्ष की शादी 2017 में रामनगर निवासी संजय पटेल से हुआ था ,,...... शादी के बाद पति का सहयोग मिला और पांच बार उन्होंने  MPPSC की  परीक्षा दी...... ..... पांचवीं बार में उन्होंने परीक्षा पास की जब वो गर्भवती थी ..... 22 जुलाई 2025 को बेटी श्रीजा का जन्म हुआ .... और 18 अगस्त को वो अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर इंटरव्यू  देने गई ......और सफलता हासिल की  ...... बता दे की वर्षा पहले से ही रीवा दुग्ध संघ में डेली डाक सहायक पद पर कार्यरत थीं...... अब  MPPSC 2022 परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ,..... उनका चयन Dsp पद पर हुआ है ..... मीडिया से बातचीत करते हुए वर्षा ने बताया की......  उनके परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया .... और शादी के बाद उनके पति ने उन्हें पढ़ाई के लिए और प्रोत्साहित किया...... उन्होंने आगे बताया की उनके पति ने उनका सपना साकार करने के लिए .... वाराणसी में मैनेजर की नौकरी तक छोड़ दी ......  आज जब मेरा चयन Dsp पद पर हुआ है....... तो यह मेरे लिए ही नहीं..... बल्कि मेरे पूरे परिवार और मैहर के लिए गर्व का क्षण है.....  

Dakhal News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.