
Dakhal News

पुलिस ने आनंद पाल हत्या केस में बड़ा खुलासा किया है .....जांच में सामने आया है की मृतक हलवाई के काम के साथ -साथ चोरी करता था....चोरी के पैसे के बंटवारे को लेकर उसका अपने साथी के साथ विवाद हुआ था ....जिसके बाद उसके साथी संदीप ने ही उसकी हत्या कर दी ....
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मण तलैया के हीरा भूमियां मंदिर के पास चार दिन पहले हुई हलवाई आनंद पाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ....... हत्या का आरोपी उसका साथी चोरी संदीप बाल्मीक निकला......दोनों ने साथ मिलकर सनातन धर्म मंदिर में दानपेटियां तोड़कर चोरी की थी......जिसके बंटवारे को लेकर दोनों के बिच विवाद हुआ था ......जिसके बाद दोनों ने दूसरी बार रामबाग कॉलोनी के मंदिर में फिर चोरी की......लेकिन पैसे के बंटवारे को लेकर फिर से विवाद हुआ ...... जिसके बाद गुस्से में आ कर संदीप ने आनंद को चाकुओं से गोदकर मार डाला...... और चोरी का सारा पैसा लेकर फरार हो गया......आनंद की लाश मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया......और जांच शुरू की दो दिन तक संंदीप की तलाश में भटकने के बाद पुलिस को पता चला कि वह वाराणसी भाग गया है....जिसके बाद पुलिस ने वाराणसी से संदीप को गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया.......जांच में सामने आया है की संदीप पर पहले से ही चोरी के 8-9 मामले दर्ज हैं.... पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |