मछली चोरी की शक में दो लोगों पर जानलेवा हमला
khandwa, Two people were attacked , suspicion of stealing fish

खंडवा में मछली चोरी की शक में ठेकेदार के चार लोगों ने..... दो व्यक्तियों पर हमला करते हुए उनकी बाइक को कार से टक्कर मार दी.....टक्कर के बाद दोनों पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गए ...लेकिन अपराधी नहीं रुके और उन्होंने दोनों  व्यक्तियों की बेरहमी से पिटाई कर दी ..........

 आरोपियों ने पहले बाइक सवारों को कार से टक्कर मारकर गिराया ...... और फिर 12 बोर की बंदूक के बट से उनकी पिटाई की........ इस हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.... जिसे खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .......  जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की  ...... पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..... वहीं  घटनास्थल से 12 बोर की बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है..... मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.... पुलिस उनकी तलाश कर रही है ...  पीड़ितों का आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने उन पर बंदूक से गोली भी चलाई .... हालांकि दोनों में से किसी को भी गोली नहीं लगी  ..... 

 
 
Dakhal News 11 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.