ईद के जुलूस में पाकिस्तानी सॉन्ग बजाने पर केस दर्ज
khandwa, Case filed, playing Pakistani song

खंडवा शहर और ग्रामीण इलाकों में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान  पाकिस्तान आर्मी के गाने बजाए गए थे...... जिस  पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए केस दर्ज  कराया  है......जिस पर करवाई करते हुए......पुलिस ने  कादरी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और कलेक्टर आदेश उल्लंघन का केस दर्ज किया है......और इसके साथ ही गुड़ीखेड़ा के जुलूस में भगवा ध्वज के अपमान मामले में भी कार्रवाई की है......

 खंडवा  में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला गया जुलूस विवादों में  घिर गया है......शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र के कई गांवों में जुलूस के दौरान पाकिस्तान आर्मी के गाने बजाने पर हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों ने आपत्ति जताई......मामले की जांच के बाद पुलिस ने गुल्लू कादरी नामक युवक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया  है......सिर्फ यही नहीं गुड़ीखेड़ा गांव में जुलूस के दौरान भगवा ध्वज का अपमान करने की घटना पर भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.....वहीं खारकला गांव में चक्का जाम करने और जुलूस में शामिल एक व्यक्ति द्वारा धमकी देने के मामले में भी FIR  दर्ज की  है...... 

 
 
Dakhal News 11 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.