Patrakar Vandana Singh
सिंगरौली से धर्मांतरण का मामला सामने आया है......जहा कुछ लोगों पर धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप लगे हैं...... निगाही बस्ती में कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहकर...... 50 लोगों को बहलाने, फुसलाने और पैसे का लालच देकर धर्म बदलने के लिए उकसा रहे थे ...... पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....
यह घटना 9 सितंबर की शाम करीब 7 बजे की है.....जब निगाही मोड़ के पास प्रताप सिंह वर्मा नामक युवक ने कुछ लोगों को ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए देखा.....आरोप है कि गंगा नायक, मीना नायक, और नंदन शाह अपने साथियों के साथ मिल कर........ प्रार्थना सभाओं के जरिए लगातार लोगों पर हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाते है ..... और हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी करते है.....ये सब मिल कर लोगों को आर्थिक सहायता और बेहतर जीवन का लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाते है..... और जब प्रताप सिंह वर्मा ने इसका विरोध किया..... तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.....जिसकी शिकायत उसने थाने में की...... पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है..... साथ ही अवैध रूप से एनसीएल की जमीन पर बने उनके मकानों की पहचान कर..... गिराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |