Patrakar Vandana Singh
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के लोग महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं....... हालात इतने बिगड़ गए हैं कि गंदा पानी घरों के बाहर तक भर जाता है.......जिससे सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है....... बच्चे बीमारियों का शिकार बन रहे हैं ....... और महिलाएं ना तो बाजार जा पा रही है ना ही मंदिर.......कई बार शिकायतों के बावजूद भी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है .......
ग्वालियर शहर के वार्ड नंबर 4, विनय नगर और ओम नगर की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.......यहां के लोग पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं....... गलियों और घरों के बाहर तक गंदा पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है....... इस गंदे पानी से बच्चे बीमार हो रहे है .......महिलाएं ना तो बाजार जा पा रही है ना ही मंदिर जा पा रही है .......स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वो बार-बार अपनी समस्या को पार्षद, विधायक और नगर निगम के सामने रख चुके हैं.......लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन मिला है.......कोई समाधान नहीं.......दूसरी ओर जनप्रतिनिधि और नगर निगम दावा करते हैं.......कि शहर में सीवर की समस्या का समाधान कर दिया गया है.......लेकिन वास्तविक सच्चाई बिल्कुल अलग है......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |