
Dakhal News

बरवाई खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली के पहले ही दिन विरोध की आग भड़क उठी...... अधूरे हाईवे पर टोल वसूली के खिलाफ खातेगांव और कन्नौद के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ....... जिसके बाद ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जोरदार प्रदर्शन किया ........ प्रदर्शनकारियों ने रोड नहीं तो टोल नहीं के नारे लगाए .....जिस दौरान टोल कर्मियों और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई...... लेकिन सवाल ये उठता है की जब सड़क पूरी नहीं बनी तो किस बात की टोल वसूली की जा रही है .....
इंदौर-बैतूल हाईवे 47 पर स्थित बरवाई खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू कर दी गई है ..... जिसका पहले ही दिन खातेगांव-कन्नौद के लोगो ने जोरदार विरोध किया.... लोगों के विरोध का मुख्य कारण हाईवे का अधूरा निर्माण है..... 45 किमी के इस मार्ग में लोगो से 36.77 किमी पर टोल वसूला जा रहा है.....बाकी 10 किमी मार्ग को टोल से बाहर रखा गया है.... लेकिन NHAI और टोल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस हिस्सा का टोल नहीं लिया जा रहा है..... विधायक आशीष शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था...... कि ननासा-नेमावर रोड के पूरा होने तक खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर टोल में छूट मिलेगी.......जब अगले दिन कई स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिखाने के बावजूद भी टोल देना पड़ा ...... तो कुछ लोगो ने इन रसीदों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद विरोध और बढ़ा गया ..... विधायक आशीष शर्मा के कुछ समर्थक टोल पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में लोगों से टोल नहीं लिया गया लेकिन जैसे ही वो लोग वापस लौट गए .... टोल वसूली फिर शुरू हो गई .... देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि रोड नहीं तो टोल नहीं ....उन्होंने लोकल लोगों से टोल नहीं लेने की मांग की .......तो वही SDM प्रवीण प्रजापति ने भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है ..... दो घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद टोल प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से टोल नहीं लेने का मौखिक आश्वासन दिया है ...लेकिन अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देने से इंकार किया है .... एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष कुमार मीणा का कहना है कि टोल प्लाजा से जो भी वाहन क्रॉस होंगे उन्हें नियम अनुसार जो तो निधारित टोल है वो देना होगा ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |