Dakhal News
गणेश विसर्जन के दौरान बिहर नदी में दर्दनाक हादसा हो गया...... तीन दोस्त नदी में डूब गए......जिनमें से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया......लेकिन एक अभी भी लापता है......पुलिस और SDRF की टीम 15 घंटे से तलाश में जुटी है......लेकिन अभी तक सफलता नहीं कोई मिली है ......गोताखोर गहरे पानी में युवक की तलाश कर रहे हैं......
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के कठहा गांव के पास बिहर नदी में गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया...... गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए गए...... तीन दोस्त नदी के तेज बहाव में डूब गए...... ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई कर दो युवकों, जयशंकर कुशवाहा और विजय शंकर कुशवाहा को बचा लिया...... लेकिन 38 वर्षीय रामायण कोरी गहरे पानी में लापता हो गया...... हादसे की सूचना पर अमरपाटन थाना प्रभारी , तहसीलदार और SDRF की टीम मौके पर पहुंची...... और पिछले 15 घंटे से गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा ......लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं मिली है......रामायण कोरी की तलाश में पुलिस और SDRF की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं......लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण युवक नहीं मिल पा रहा है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |