Patrakar Vandana Singh
राष्ट्रीय सनातन सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सभी सनातनियों से एकजुट होने की अपील की है...... पदाधिकारियों ने कहा कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर धर्म की सेवा कर सकता है......चाहे वह आवाज से हो, लेखन से या सामाजिक मंचों पर समर्थन से हो एक सनातनी किसी भी प्रकार से संस्कृति की रक्षा कर सकता है ......
ग्वालियर में राष्ट्रीय सनातन सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सनातन धर्म के समर्थन में आवाज बुलंद की है ...... सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि आज समय की मांग है...... कि हर सनातनी एकजुट होकर अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करे......उनका कहना था कि जो लोग खुलकर सामने नहीं आ सकते......वो अपनी कलम से, अपने विचारों से और सामाजिक मंचों के जरिए सनातन धर्म की सेवा कर सकते हैं......प्रेस कॉन्फ्रेंस में पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा मैं सनातन के लिए जीऊंगा...... सनातन के लिए लड़ूंगा और ज़रूरत पड़ी तो सनातन के लिए मरने से भी पीछे नहीं हटूंगा......सेना ने यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय में ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे......और लव जिहाद के खिलाफ सनातन सेना लड़ रही है ......इस अभियान का मकसद होगा युवाओं को सनातन धर्म की जड़ों से जोड़ना और उन्हें उसकी रक्षा के लिए प्रेरित करना है......इस दौरान सेना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की अपील की......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |