
Dakhal News

ग्वालियर की जौरासी पुलिस चौकी में 62 वर्षीय इकबाल खान की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत हो गई.......आरोपी अपने चार साथियों के साथ 3 लाख रुपये के पुराने नोट बदलने ग्वालियर आया था.......डबरा-ग्वालियर हाईवे पर पुलिस ने पांचों को हिरासत में लिया.......पूछताछ के दौरान आरोपी इकबाल की तबीयत बिगड़ गई....... जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया ....... जहा रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.......
ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में 62 वर्षीय इकबाल खान की संदिग्ध मौत हो गई ....... दरअसल चौकी प्रभारी पूनम कटारे को मुखबिर से सूचना मिली थी....... कि एक अर्टिगा कार में सवार पांच लोग ग्वालियर-डबरा हाईवे से दतिया की ओर जा रहे हैं....... जिनके पास 3 लाख रुपये के पुराने 500 के नोट हैं....... पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली....... जिसमें नोट बरामद हुए....... पांचों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया....... जहां पता चला कि दतिया के भांडेर निवासी इकबाल खान अपने साथियों के साथ नोट बदलने ग्वालियर आए थे....... लेकिन काम न होने के कारण वो वापस लौट रहे थे....... पूछताछ के दौरान इकबाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई ....... पुलिस ने तुरंत उन्हें डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया....... जहां से उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया....... लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई....... परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव भांडेर ले गए और पोस्टमार्टम से इनकार किया....... पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं....... इकबाल के चारों साथियों का मेडिकल कराया गया....... और पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |